चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की एपीएआर को लेकर शिक्षा विभाग कठघरे में है। विभाग ने पहले शिक्षकों की बिना राय के एसीआर को बदलकर एपीएआर किया, उसके बाद एपीएआर में शिक्षकों के लिए बेईमान शब्द प्रयोग में लाया गया। अब शिक्षकों की एपीएआर लिखने को लेकर बखेड़ा हो गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी एपीएआर से संबंधित आदेशों का पत्र काफी विरोधाभासी है। पत्र के क्रम संख्या एक में जहां मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को एपीएआर लिखने की शक्तियां दी गई हैं, वहीं क्रम संख्या दो में इन्हें कम करने का प्रयास किया गया है।
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन इससे खफा है। एसोसिएशन ने नए आदेशों का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी पत्र मास्टर व एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर के खिलाफ षडयंत्र है। इसमे स्कूलों के समायोजन की भी बू आ रही है। संगठन इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराएगा। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सोमवार को पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों से मिलेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.