अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में सोमवार को शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में कक्षाएं गेस्ट या अनुबंध आधार पर रखे गए शिक्षकों के भरोसे होंगी।
सरकारी शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामप्रताप ने बताया कि 13 जुलाई को हुई बैठक में टीचर्स की मांगों को ध्यान में रखते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी। 24 जुलाई को पंचकूला में शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन होगा। यदि फिर भी बात नहीं बनी तो इसी दिन शिक्षा निदेशालय पर ही कोई बड़ा कदम उठाने से भी शिक्षक परहेज नहीं करेंगे। मुख्य मांगों में सभी सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर का पद सृजित करने, नियमानुसार शिक्षकों पर वर्क लोड डालना शामिल है। dbambl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.