चंडीगढ़ : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के आमरण अनशन को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खत्म करा दिया है। आंदोलनकारी शिक्षकों की मांगे मानने का विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है। अनशन पर बैठे संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने कहा कि यह प्राथमिक शिक्षकों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज उनकी मांगों पर सरकार व विभाग ने सहमति जताते हुए पत्र जारी किए हैं। महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि अधिकारियों और संगठन के नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा होने के बाद मांगों पर सहमति बनी। इन मांगों के संदर्भ में प्राथमिक शिक्षा महानिदेशक पंकज अग्रवाल ने पत्र जारी कर दिए, जिससे शिक्षकों ने अनशन को समाप्त करने की घोषणा कर दी। प्रदेश अध्यक्ष को प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। मुख्य मांगों में प्राथमिक मुख्य शिक्षक की पदोन्नति, उसकी शक्तियां, अंतर जिला स्थानांतरण, स्कूलों को विलय करने की नीति, एपीएआर में संशोधन को मान लिया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.