यमुनानगर : वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) से बेईमान शब्द शब्द को हटा कर त्रुटि को दूर ना किया गया तो अध्यापक प्राध्यापक 18 जुलाई को रोहतक मे जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे। साथ ही शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास पर 27 जुलाई को प्रदर्शन करके घेराव करेंगे।यह जानकारी हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सरीन और सचिव संजीव मंदोला ने दी। उन्होंने आहवान किया कि अध्यापकों के मान सम्मान के खिलाफ इस प्रकार के अशोभनीय शब्दों के प्रयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एपीएआर की कमियों को दूर करने की बजाय अध्यापकों पर इस एपीएआर को जल्द से जल्द भर कर देने का दबाव बना रहे हैं। जिसे संघ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। संघ इसकी विभिन्न खामियों बारे मे महानिदेशक शिक्षा विभाग को आपत्ति जता चुके हैं।प्रांतीय चेयरमेन कुलभूषण शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान दिलबाग सिंह अहलावत ने बताया कि अध्यापकों की मुख्य मांग एसीपी मामलो की सेक्शन शक्तियां जिला स्तर पर भेजने को गंभीरता से ले। वरना इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.