बाढड़ा : गांवखेड़ी बूरा के कई बच्चे 2006 से लेकर 2013 तक 45 किलो मीटर दूर गांव प्रेमपुरा सोपड़ी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पढ़े हैं। ये बच्चे हर रोज स्कूल आते और जाते हैं। इनके लिए तो कोई निजी वाहन लगाया गया और ही बस पास नहीं बना है। ऐसा ही कारनामा सामने आया है आरटीआई में। इस स्कूल के जेबीटी टीचर ने ये सब कुछ किया है। टीचर का मकसद क्या था ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश करने के बाद बाढड़ा पुलिस ने 25 बच्चों के फर्जी तरीके से दाखिले करने वाले शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव डाडमा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सोमबीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक भिवानी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमपुरा सोपड़ी में कार्यरत अध्यापक एवं मुख्याध्यापक पर सन 2006 से 2013 तक 25 बच्चों के फर्जी दाखिले करने, बच्चों को मिलने वाले मिड-डे-मिल का राशन हड़पने शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने अपने स्तर रिकाॅर्ड पर मामले की तफ्तीश करवाई तो मामले में गोलमाल नजर आया। पुलिस अधीक्षक ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना बाढड़ा में भेजकर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत मिलते ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिड-डे-मिल का 25 बच्चों का राशन कहां गया
प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में बच्चों को दोपहर में मिलने वाले मिड-डे-मिल का राशन कहां गया। क्या 25 बच्चों का भोजन अकेला अध्यापक खा गया या कोई और।
इन बच्चों के दाखिलों पर संशय
पुलिस की ओर से दर्ज मामले में शिकायतकर्ता ने इन बच्चों के फर्जी दाखिलों का हवाला दिया है। इनमें प्रवीण पुत्र उमेद गांव डांडमा, रविन्द्र पुत्र उमेद सिंह, आरती, डांडमा, महेश, खेड़ीबूरा, कार्तिक शर्मा ,खेड़ीबूरा, खुशी पुत्री रमेश खेड़ीबूरा, अमित ,खेड़ीबूरा, मनीषा पुत्री धर्मबीर खेड़ीबूरा, प्राची , खेड़ीबूरा, राहुल पुत्र मांगेराम शिशुवाला, मंजीत पुत्र रामबीर नकीपुर, मोनिका पुत्री बलबीर मोरका, शुभम पुत्र वेदप्रकाश डांडमा, प्रवेश पुत्र सत्तेसिंह डांडमा, मोहित, डांडमा, सुमित, श्यामकलां, रेखा पुत्री राजेन्द्र श्यामकलां, अरुण, श्यामकलां, आयुष श्यामकलां, रवीना पुत्री जयकरण श्यामकलां, रवि, श्यामकलां, नवीन पुत्र सुखबीर ढाणी पिरानू, प्रीतम पुत्र मनफूल कुड़लबास, पूनम पुत्री फूलकुमार कुड़लबास, सविता पुत्री रामफल कारीतोखा आदि हैंै।
शिक्षक के खिलाफ केस : देशराज
थानाप्रभारी देशराज जांगड़ा ने बताया कि डांडमा निवासी सोमबीर सिंह की शिकायत पर आरोपी प्रेमपुरा सो पड़ी के अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चे 45 कि. मी. की दूरी तय कर कैसे पढ़ें
दर्ज शिकायत में अधिकतर बच्चे 45 किलोमीटर दूर गांवों के हैं वे प्रतिदिन पढ़ने के लिए प्रेमपुरा सोपड़ी कैसे आएं। इतनी दूरी पर पढ़ाई करने के लिए बच्चों ने इसी स्कूली में दाखिला क्यों लिया।
एेसे प्रकाश में आया मामला
आरटीआई कार्यकर्ता सोमबीर सिंह ने बताया कि उसने आरटीआई के तहत प्रेमपुरा सोपड़ी विद्यालय के बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की। आरटीआई से मिली जानकारी में अधिकतर बच्चे काफी दूर-दराज के पाए गए, जिनका इस विद्यालय में पढ़ने से दूर-दूर तक वास्ता नहीं था। उन्होंने अपने स्तर पर बच्चों के दाखिले के मामले की उनके अभिभावकों से पता लगाया तो दाखिले फर्जी पाए गए। इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग पुलिस अधीक्षक भिवानी से शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। db bhwn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.