चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे 2622 कंप्यूटर लैब सहायकों को शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया है। इन कंप्यूटर लैब सहायकों को उनका 26 माह का बकाया वेतन भी सरकार ने जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले से उत्साहित लैब सहायकों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पगड़ी पहनाई और तीन अन्य निजी कंपनियों के अधीन काम कर रहे 713 कंप्यूटर लैब सहायकों को भी शिक्षा विभाग के अधीन करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षकों का आह्वान किया है कि वह स्कूलों में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दें ताकि प्रदेश और समाज को मजबूत बनाया जा सके। मुख्यमंत्री रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में प्रदेश भर से आए कंप्यूटर सहायकों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ के प्रधान सुरेंद्र पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत रूप से रूचि लेने के कारण ही 2622 कंप्यूटर लैब सहायक शिक्षा विभाग में शामिल हो सके हैं और उन्हें 26 महीने का बकाया वेतन मिला है। उन्होंने सेन मेंडिया, एचसीएल, एवरॉन कंपनियों के लैब सहायकों, जिनकी संख्या 110, 390 और 213 है, उनको भी शिक्षा विभाग में शामिल करने का आग्रह किया। इनकी संख्या 713 है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.