रेवाड़ी : 40 मिनट देरी से प्रश्नपत्र सौंपा और आधा घंटा पहले कॉपी भी छीन ली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में बुधवार को हुई अंग्रेजी की रि-अपीयर परीक्षा में विद्यार्थियों के साथ कुछ ऐसा ही बर्ताव किया गया। रि-अपीयर की परीक्षा में भी विद्यार्थियों को ठीक से पेपर नहीं देने दिया गया। अब कुछ परीक्षार्थियों ने इस बात की शिकायत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में भेजी है।
शिक्षकों ने छात्रों से भी की अभद्रता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में दसवीं बारहवीं के 632 विद्यार्थियों का सेंटर दे दिया गया था। क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का सेंटर दिए जाने के कारण सुबह से ही विद्यालय में अव्यवस्था का माहौल नजर आया। विद्यार्थियों को बमुश्किल ही परीक्षा केंद्र में घुसने दिया गया। परीक्षार्थी किसी तरह से घुस गए तो उन्हें बैठाने के लिए विद्यालय में प्रबंध तक नहीं हो सके और अधिकांश विद्यार्थियों को बरामदे में फर्श पर ही बैठाया गया था। इन सभी कारणों के चलते परीक्षा 11 बजे की बजाय 40 मिनट देरी से शुरू हो पाई थी। विद्यार्थियों ने जब इस बाबत आपत्ति उठाई थी तो आश्वासन दिया गया था कि उन्हें आधा घंटा परीक्षा देने के लिए अतिरिक्त दिया जाएगा। यहां तक की जब मीडिया ने सवाल किया था तब भी विद्यालय प्रबंधन ने कहा था कि विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में मौजूद छात्रा नेहा छात्रा प्रीति ने हरियाणा विद्यालय बोर्ड को भेजी अपनी शिकायत में साफ तौर पर बताया है कि उनसे 2 बजे की बजाय डेढ़ बजे ही पेपर छीन लिया गया। कई विद्यार्थियों ने विरोध जताया तो ड्यूटी दे रहे शिक्षकों ने उनसे अभद्रता भी की। विद्यार्थियों ने मांग की है कि बोर्ड परीक्षा केंद्र की खामियों के कारण उनका भविष्य अधर में लटक सकता है इसलिए उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाए। इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य से बातचीत करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच आफ था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.