इस बार अध्यापक दिवस पर 5 सितंबर को तमाम सरकारी स्कूल सुबह साढ़े 11 से लेकर शाम 5 बजे तक लगेंगे। जींद के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल मुखियाओं को कहा है कि 5 सितंबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का विद्यार्थियों और शिक्षकों के नाम संबोधन होगा। यह संबोधन एजुसेट सिस्टम के जरिए होगा। इसके बाद डाॅ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
शिक्षक दिवस के महत्व और इतिहास के महत्व के बारे में बच्चों को बताया जाएगा। स्कूलों में निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, चित्रकला, कविता-पाठ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा शाम 5 बजे राष्ट्रगान के साथ इसका समापन होगा।
पीएम और सीएम का संबोधन सुनना अनिवार्य
अध्यापकदिवस पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के मुखियाओं से लेकर अध्यापकों और बच्चों के लिए सुबह साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और 4.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनना अनिवार्य किया गया है।
इनवर्टर व्यवस्था करनी होगी
सरकारी निर्देशों के अनुसार अध्यापक दिवस पर एजुसेट सिस्टम के जरिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए स्कूल मुखियाओं को एजुसेट को पावर सप्लाई देने के लिए इनवर्टर या जेनरेटर की व्यवस्था पहले से करनी होगी। यह दोनों प्रसारण डीडी नेशनल पर भी उपलब्ध रहेंगे। db jnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.