सिरसा : शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म ग्रांट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने 19 सितंबर से पहले रिपोर्ट सौंपने के भी आदेश दिए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र भेजा गया है। पत्र में बताया गया है कि सभी राजकीय विद्यालयों को निदेशालय की ओर से वर्ष 2014-15 के लिए यूनिफॉर्म की राशि एसएमएसी के बैंक खाते में भेजी गई है।
यह ग्रांट यू-डाइस 2013-14 की छात्र संख्या के आधार पर दी गई है। इसलिए निर्देश दिए गए हैं कि जिन विद्यालयों में राशि अधिक गई है, खंड स्तर पर उन सभी विद्यालयों में उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ चेक द्वारा राशि वापस ले। जिन विद्यालयों में राशि कम गई है उन विद्यालयों को वापस ली गई राशि में से दी जानी है। यह राशि चेक द्वारा दी जाए।
बताया जा रहा है कि सभी विद्यालयों में पढ़ रहे लड़कियों, एससी एवं नॉन एसएसी बीपीएल लड़कों की संख्या बारे में यह मान लें कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा यही राशि दी गई है। विद्यालय सर्वप्रथम सर्व शिक्षा अभियान से प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भरे। जिला द्वारा सभी खंडों में राशि विवरण के बाद यदि अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है तो सभी स्कूलों की मांग एक साथ निदेशालय को मांग पत्र भेजें।
19 सितंबर तक मांगी रिपोर्ट :
विभाग की ओर से कहा गया है कि खंड स्तर पर यह कार्य खत्म कर 19 सितंबर तक सूचना जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय को उपलब्ध कराए तथा डीपीसी कार्यालय 24 सितंबर तक निदेशालय को जिला की मांग उपलब्ध कराएं dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.