चंडीगढ़ :हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले करीब 9 वर्षों से कार्यरत अतिथि अध्यापक (गेस्ट टीचर) 10 वर्ष की सेवा की जगह 3 वर्ष की सेवा के बाद ही पक्के हो सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ आज नयी दिल्ली में हुई गेस्ट टीचर एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि इसमें शर्त यह रखी गई है कि सरकार 3 वर्ष की सेवा के बाद नियमित तभी करेगी, जब इस मामले में कोई कानूनी अड़चन नहीं होगी।
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सचिव शादीलाल कपूर ने गेस्ट टीचरों को मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के लिए सोमवार को दिल्ली में आमंत्रित किया। आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं होगी और अनुबंध टीचर सरकार की 3 वर्ष के रेगुलराइजेशन की नीति की शर्तों को पूरी करते होंगे तो सरकार को उन्हें नियमित करने में कोई दिक्कत नहीं है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.