चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सेवारत गेस्ट टीचर्स ने इसी सरकार में पक्का होने की आस नहीं छोड़ी है। गेस्ट टीचर्स सरकार की तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत पक्का होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। सोमवार को गेस्ट टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से उनके निवास पर फिर मुलाकात की। राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के बैनर तले आंदोलनरत गेस्ट टीचर्स ने मुख्यमंत्री के समक्ष तथ्यों के साथ पक्ष रखा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानूनी अड़चन न होने पर गेस्ट टीचर्स को पक्का करने में कोई हर्ज नहीं है। उन्होंने प्रधान सचिव एसएस ढिल्लो को आदेश दिए हैं कि विधि सलाहकार से मामले में राय लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री से वार्ता में शामिल रहे सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा, अनुबंध अध्यापक संघ के राज्य प्रधान दिनेश यादव, महासचिव भूपेंद्र सिंह, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान वजीर सिंह व मुख्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनका पक्ष गंभीरता से सुना है। प्रधान सचिव को दिए निर्देशों के बाद गेस्ट टीचर्स को न्याय की उम्मीद बंधी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.