** जेबीटी शिक्षकों के भर्ती मामले में हरियाणा सरकार के समय मागने पर हाईकोर्ट की टिप्पणी
चंडीगढ़ : चौटाला शासनकाल में 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के मामलेे में हरियाणा सरकार की ओर से कोई ठोस नीति न बनाए जाने और समय मांगे जाने पर कड़ी टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अब इस मामले में शिक्षकों के लिए कोई ठोस नीति निर्धारण में अगली सरकार ही समर्थ होगी। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी हरियाणा सरकार की ओर से अभी तक कोई नीति न बना पाने और समय मांगने पर की।
हाईकोर्ट ने कहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सरकार चुनाव से पहले जल्दबाजी में कोई नीति बनाती भी है तो इसका ठोस परिणाम नहीं निकलेगा, लिहाजा नई सरकार इस दिशा में बेहतर नीति निर्धारण कर सकेगी। इसके साथ हाईकोर्ट ने सरकार को नीति बनाने के लिए समय दे दिया।
मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। सोमवार को यह मामला जस्टिस एसकेमित्तल के नेतृत्व वाली डिवीजन बेंच के समक्ष आया था। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.