.jpg)
रोहतक : एमडीयू प्रशासन ने प्रदेश के बीएड कॉलेजों में रिक्त और लेफ्ट आउट सीटों पर प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की है। इन सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी।
एमडीयू के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि प्रदेश के कई बीएड कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गई हैं। वहीं, कई कॉलेजों में चयनित विद्यार्थियों ने प्रवेश ही नहीं लिया या प्रवेश लेने के बाद नाम वापस ले लिया। ऐसे में यह सीटें भी अब खाली हो गई हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए नये सिरे से प्रवेश प्रक्रिया होगी, जो बुधवार से शुरू होगी।
इस बारे में कॉलेजों को यह अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसकी पूरी जानकारी विवि की वेबसाइट पर मौजूद है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.