** दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने की तैयारी
नई दिल्ली : शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों के उत्साह को देखते हुए अब सरकार बाल दिवस यानी 14 नवंबर को पंडित चाचा नेहरू के जन्मदिन को भी जोर शोर से मनाने की योजना बना रही है। मोदी सरकार की इस कोशिश को कांग्रेस को बैकफुट पर खड़ा करने का प्रयास भी माना जा रहा है।
हालांकि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर मंत्रालय की योजना का खुलासा करने से इनकार कर दिया। मगर माना जा रहा है कि सरकार की तैयारी है कि प्रधानमंत्री इस दिन स्कूलों बच्चों के समूहों से मुलाकात करें। इसके अलावा सरकार दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस संबंध में विभिन्न मंत्रालयों से सलाह मशविरा मांग रहा है।
पीएमओ को मंत्रालयों ने सलाह दी है कि दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री देशभर में साफ सफाई अभियान में भागीदारी कर इस दिन को जोर शोर से मना सकते हैं।
स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के लगभग नौ करोड़ से ज्यादा बच्चों ने टीवी, रेडियो और इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण को देखा और सुना। ईरानी के मुताबिक आठ लाख स्कूलों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सूत्रों का कहना है कि बच्चों के उत्साह के बाद अब मानव संसाधन मंत्रालय बाल दिवस के मौके पर भी इस तरह के कार्यक्रम को मूर्त रूप देने की योजना बना रहा है।
प्रधानमंत्री की इन कोशिशों के बाद कांग्रेस सकते में है। पार्टी भी पंडित नेहरू की 125वीं जयंती को मनाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कांग्रेस बनाम मोदी सरकार के बीच इस मुद्दे पर खींचतान बढ़ने के आसार है। उधर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी मोदी सरकार स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए देशभर में कार्यक्रम कर सकती है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.