रोहतक : मदवि में एमफिल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 और 11 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमफिल-गणित, वाणिज्य व इतिहास की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर को प्रात: 8.45 से 10 बजे तक, एम फिल (लोक प्रशासन एवं मनोविज्ञान) की प्रवेश परीक्षा 10 सिंतबर को 11.15 बजे से 2.30 बजे तक, एम फिल (हिंदी एवं समाज शास्त्र) की प्रवेश परीक्षा 10 सिंतबर को दोपहर 2 बजे से 3.15बजे तक, एम फिल (एजुकेशन व पत्रकारिता एवं जनसंचार) प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर को 4.15 बजे से 5.30 बजे तक होगी।
11 सितंबर को प्रात: 8.45 से 10.00 बजे तक अंग्रेजी एवं भूगोल की एम फिल प्रवेश परीक्षा, प्रात: 11.15 बजे से 12.30 बजे तक एम फिल (सांख्यिकी, शारीरिक शिक्षा एवं राजनीति विज्ञान) व दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक एम फिल (संस्कृत एवं अर्थशास्त्र) की प्रवेश परीक्षा होगी। मेरिट लिस्ट 18 सितंबर को जारी की जाएगी। पहली प्रवेश काउंसलिंग 20 को, दूसरी काउंसिलिंग 24 और तीसरी काउंसलिंग 29 सितंबर को होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.