** सत्यापन पर ट्रांसफर होकर चले गए अधिकारी के किए गए थे हस्ताक्षर
अलीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को यहां से भेजी गई एक और सत्यापन रिपोर्ट फर्जी निकली है। संदिग्ध प्रतीत होने पर बोर्ड ने इस रिपोर्ट को जांच के लिए शुक्रवार को यहां भेजा था। इस रिपोर्ट को उन एडीआइओएस के फर्जी हस्ताक्षर कर भेजा गया है, जिनका पहले ही तबादला हो चुका है। इससे पहले भी दो सत्यापन रिपोर्ट फर्जी निकल चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश का छात्र जब हरियाणा के किसी माध्यमिक विद्यालय में दाखिला लेता है तो उसकी टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) दफ्तर से प्रति हस्ताक्षरित कर दी जाती है। इसके बाद वहां का बोर्ड सत्यापन कराता है। बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से 139 विद्यार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट संदिग्ध प्रतीत होने पर जांच के लिए यहां डीआइओएस कार्यालय भेजी गई। सत्यापन रिपोर्ट पर यहां सह जिला विद्यालय निरीक्षक (एडीआइओएस) रहे गिरजेश चौधरी के हस्ताक्षर थे। इस रिपोर्ट को यहां से 18 अगस्त को जारी किया गया है, जबकि गिरजेश चौधरी का दो अगस्त को ही तबादला हो गया था। रिपोर्ट में दी गईं और भी जानकारियां गलत हैं। रिपोर्ट को फैक्स के जरिये भेजा गया है, जबकि यहां से कोई भी सूचना फैक्स के माध्यम से नहीं दी जाती। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.