** हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने उठाया मुद्दा, जल्द हो लागू
ऐलनाबाद : सर्वकर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने के वादे को सरकार द्वारा देरी से उठाया गया सही कदम बताया है।
हेमसा के प्रदेशाध्यक्ष संदीप सांगवान, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम गोदारा, प्रदेश महासचिव सतीश सेठी प्रदेश संगठन सचिव टेक चंद मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 9 जुलाई 2012 को सार्वजनिक बयान जारी कर कहा था कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान की मांग अगर जायज होगी तो सरकार उसे मानने में देरी नहीं लगाएगी।
परन्तु अफसरशाही की मनमानी के चलते मांग मानने में दो साल से ज्यादा का समय लग गया। इसलिए हेमसा ने मुख्यमंत्री से बिना किसी और देरी के पंजाब के समान वेतनमान लागू करने का नोटीफिकेशन जारी करने और इसे 1 नवंबर की बजाय जुलाई 2012 से लागू करके लिपिकों को राहत प्रदान करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पंजाब के समान वेतनमान लागू करने का मंत्रीमण्डल का फैसला लिपिक वर्गीय कर्मचारियों द्वारा लगातार चलाए गए आंदोलन की जीत है। इसलिए प्रदेश सरकार विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने से पहले नोटीफिकेशन जारी कर कर्मचारियों को न्याय प्रदान करे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.