** 10 सितंबर से शुरू हो रही परीक्षाएं, कंपार्टमेंट विद्यार्थियों को किया गया अनदेखा
** शिक्षा बोर्ड ने की सेमेस्टर परीक्षा की सूची जारी
कैथल : शिक्षा बोर्ड भिवानी ने कंपार्टमेंट विद्यार्थियों के पेपर को अनदेखा कर सेमेस्टर परीक्षा की सूची जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा छठी से नौवीं और ग्यारहवीं सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 सितंबर से कराई जा रही हैं।
जिलेभर में 1700 के करीब ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनकी 10वीं में दो विषयों के कंपार्टमेंट आई हुई है और उन्होंने 11वीं में दाखिला लिया हुआ है। परीक्षा की डेट क्लेश होने के कारण ज्यादातर विद्यार्थी 11वीं के पेपर देने से वंचित रह जाएंगे। 11वीं की छात्रा सुमन, जीतो, किरण, सीमा और शोभा ने कहा कि उनकी दसवीं के पहले दूसरे सेमेस्टर में मैथ अंग्रेजी विषयों में कंपार्टमेंट है।
बोर्ड द्वारा 11वीं के साथ-साथ 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। ज्यादातर बच्चों के कंपार्टमेंट के पेपर एक ही दिन सुबह शाम हैं। इसी दिन 11वीं का भी पेपर है। अगर वे कंपार्टमेंट का पेपर देती हैं तो उन्हें 11वीं का पेपर छोडऩा पड़ेगा। इस बार तो विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे और ही पेपर दे पाएंगे। शिक्षा अधिकारी भी बोर्ड के इस निर्णय से काफी हैरान हैं। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड के अधिकारियों ने कंपार्टमेंट के विद्यार्थियों की अलग परीक्षा लेने के स्थान पर 11वीं की परीक्षा के साथ ही परीक्षा तय कर दी है।
स्कूल हेड बाद में ले सकते हैं पेपर
जिला उप शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही ने कहा कि बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाओं के शेड्यूल में ऐसे गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसी गड़बड़ी है तो सुबह शाम को पेपर हो सकता है। अगर फिर भी किसी विषय का पेपर देने के लिए विद्यार्थियों को दिक्कत आती है तो स्कूल हेड अपने स्तर पर 11वीं का पेपर कंपार्टमेंट पेपर से आगे-पीछे ले सकता है। dbktl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.