चंडीगढ़ : प्रदेश में अंतर जिला तबादला नीति लागू न होने से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से खफा हैं। चुनावी मूड में आ चुकी सरकार जहां एक और कर्मचारियों के हित में नित नए फैसले कर रही है, वहीं प्राथमिक शिक्षकों की आठ वर्ष पुरानी मांग पर अभी तक गौर नहीं हुआ है। इस नीति के लागू होने पर लगभग 4270 प्राथमिक शिक्षकों को फायदा होगा।
शिक्षा विभाग हालांकि सरकार को तबादला नीति लागू करने के लिए अपनी रिपोर्ट भेज चुका है, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। प्रदेश के 32000 प्राथमिक शिक्षक इस बात से दुखी हैं कि उनकी प्राथमिक शिक्षक से मुख्य शिक्षक पद पर पदोन्नति नहीं की जा रही है। जबकि शिक्षा विभाग सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को बीते 17 जुलाई को पत्र जारी कर मुख्य शिक्षक पद पर पदोन्नति करने के आदेश जारी कर चुका है। शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महामंत्री दीपक गोस्वामी, विनोद चौहान, सोनू कौशिक व विकास टुटेजा ने सरकार पर प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। दीपक गोस्वामी का कहना है कि चुनाव में सबसे अधिक पब्लिक डीलिंग का काम करने वाले हजारों प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी सरकार को भारी पड़ सकती है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.