भिवानी : शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से नियम 134 के तहत दाखिला देने को कहा है। शर्मा बुधवार को टीआईटी संस्थान के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार निजी स्कूलों के हितों की अनदेखी नहीं करेगी। सरकार ने अतिथि अध्यापकों का भी ध्यान रखते हुए उन्हें सेवा में बनाए रखा है। भारतीय संस्कृति पुरातन संस्कारों काे शिक्षा में महत्व देते हुए गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। शेक्सपीयर और वर्डसवर्थ को पढऩे के साथ अगर हम भगवान श्रीकृष्ण की गीता का भी अध्ययन करें तो इसमें क्या बुराई है। राजकीय विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.