चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वह राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत अपने-अपने जिले में भाषण, वाद-विवाद, पोस्टर-मेकिंग, निबंध लेखन, मॉडल प्रतियोगिता, रोल प्ले, सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन 31 जनवरी तक संपन्न कराएं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, मार्गदर्शक करने वाले अध्यापकों व प्राध्यापकों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का विषय भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, एड्स एवं एचआईवी, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण किशोरावस्था में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण एवं चुनौतियां आदि होंगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.