सोनीपत : विद्यार्थी की मेहनत और शिक्षक की कोशिश का परिणाम क्या रहता है इसके लिए सेमेस्टर खत्म हाेने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब निजी स्कूलों की तर्ज पर राजकीय स्कूलों में भी मासिक परीक्षा (मंथली टेस्ट) होगी। शिक्षा विभाग की यह कवायद कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक सतत मूल्यांकन के रूप में संचालित की जाएगी। इस मूल्यांकन से साथ शिक्षक की अपनी कक्षा के प्रति संजीदगी भी स्पष्ट रूप से दिख जाएगी तो वहीं पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों का नजरिया भी इनसे सामने आएगा। इस सिस्टम के तहत हर महीने टेस्ट के परिणाम को हर कक्षा के हर विषय के हिसाब से अंकों को कई वर्गों में बांटा जाएगा। जिससे मध्यम से कम अंक लेने वाले विद्यार्थियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। जनवरी महीने से ही यह टेस्ट होंगे। यह टेस्ट 100 नंबर का होगा। टेस्ट प्रक्रिया के संचालन को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता की ओर से सभी डीईओ को पत्र भेजकर मासिक टेस्ट जनवरी महीने से लेने शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं कक्षा के मंथली टेस्ट को लेकर प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए अलग-अलग सिस्टम बनाया गया है। टेस्ट की तारीख जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर तय कर बीईईओ के जरिए स्कूलों तक भेजेंगे। टेस्ट के बाद रिजल्ट को पूरी तरह से मैंटेन किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.