** सरप्लस अध्यापकों को किया जाएगा रिक्त पदों पर समायोजित
रोहतक : प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत जेबीटी अध्यापकों का अब नए सिरे से रेशनेलाइजेशन किया जाएगा। 30 सितंबर 2014 की छात्र संख्या के आधार पर काउंसलिंग से अध्यापकों का रेशनेलाइजेशन किया जाएगा। रेशनेलाइजेशन की नई प्रक्रिया में 20 छात्रों पर एक जेबीटी अध्यापक लगाया जाएगा। छात्रों के अनुपात के आधार पर सरप्लस किए गए शिक्षकों को विभाग की नीति के अनुसार रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा। रेशनेलाइजेशन के लिए काउंसलिंग की तिथि तय नहीं की गई है। बहुत जल्द ही काउंसलिंग की तिथि तय कर दी जाएगी।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 10 जनवरी तक रिक्त पदों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। पत्र में बताया कि सरप्लस शिक्षकों में स्कूल में सर्वप्रथम कनिष्ठ अतिथि जेबीटी अध्यापक सरप्लस किया जाएगा। अगर अतिथि अध्यापक 70 फीसद विकलांग, विधवा व तलाकशुदा है तो उसे सरप्लस नहीं किया जाएगा। अगर स्कूल में अतिथि अध्यापक नहीं है तो अधिक समय से स्कूल में कार्यरत जेबीटी अध्यापक को सरप्लस किया जाएगा। पत्र के अनुसार किसी भी मुख्य शिक्षक व किसी भी संरक्षित श्रेणी के अध्यापक को सरप्लस नहीं किया जाएगा। पत्र में यह भी बताया गया है कि अगर कोई वरिष्ठ अध्यापक के स्थान पर कोई दूसरा अध्यापक सरप्लस होना चाहता है तो दोनों की लिखित सहमति पर दूसरे अध्यापक को सरप्लस कर दिया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.