** शिक्षा निदेशालय 9 जनवरी को देने जा रहा अंतिम मौका
चंडीगढ़ : शिक्षा निदेशालय बार-बार बुलाने के बावजूद शैक्षणिक दस्तावेज का सत्यापन न कराने वाले नव चयनित पीजीटी को अंतिम मौका देने जा रहा है। पीजीटी ने अगर अब चूक की तो उन्हें नियुक्ति नहीं मिलेगी। इसके बाद वे शैक्षणिक दस्तावेज कराने के लिए अधिकृत भी नहीं होंगे। सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने पब्लिक नोटिस जारी कर पीजीटी को हर हाल में नौ जनवरी को सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
अब तक सैकड़ों की संख्या में पीजीटी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच निदेशालय में नियुक्ति पाने के लिए करा चुके हैं। लेकिन 284 पीजीटी ऐसे हैं, जिन्होंने सत्यापन में रूचि नहीं दिखाई है। अब विभाग अंतिम बार मौका देकर इन्हें नियुक्ति सूची से बाहर निकाल देगा। चूंकि विभाग इनकी नियुक्ति से पहले की सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर चुका है। पीजीटी खुद ही सत्यापन के लिए समय नहीं निकाल रहे हैं, इसलिए उन्हें अब एक ही मौका दिया जाएगा।
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन न कराने वाले पीजीटी को कोई दूसरी सरकारी नौकरी मिल गई हो या फिर वे किसी अन्य प्रदेश के हों और वहीं नियुक्ति मिल गई हो। पहले भी पाया गया है कि चयनित होने वाले अभ्यर्थी एक साथ दो-दो नौकरियों के लिए चयनित होते हैं और बेहतर विकल्प चुनने के बाद एक ही विभाग में सत्यापन कराते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.