** सरकारी स्कूलों में नौवीं ग्यारहवीं कक्षा के लिए 1 अप्रैल से होंगे दाखिले
सिरसा : राजकीय स्कूलों में नौवीं ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के बाद ड्रापआउट संख्या बढ़ रही। विभाग ने राजकीय स्कूलों के अंदर नये सत्र में नौवीं ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए तिथियां निर्धारित कर दी है। शिक्षा विभाग ने तीन माह पूर्व ही वर्ष 2015-16 की तिथि निर्धारित की है। जिसके तहत बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के दस दिन के अंदर दाखिला देना होगा। इसी को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
विभाग के अनुसार पिछले वर्ष जितने बच्चों ने आठवीं दसवीं कक्षा में दाखिला लिया। इन कक्षाओं को पास करने के बाद विद्यार्थियों ने उसी स्कूल में दाखिला नहीं लिया। विभाग द्वारा छात्र संख्या का परस्पर अवलोकन करने पर स्थिति ओर भी कमजोर प्रतीत होती है। इसी को लेकर विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं एवं अध्यापकों को इस पर व्यापक ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। राजकीय स्कूलों में 1 से 20 अप्रैल 2015 तक सामान्य दाखिले होंगे। 21 से 30 अप्रैल 2015 तक संस्था के मुखिया की अनुमति द्वारा बिना शुल्क के दाखिले जबकि 1 से 10 मई तक संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति पर दाखिले होंगे।दाखिला तिथि निर्धारित की
खंड शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने कहा कि नौवीं ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए तिथियां निर्धारित की है। जिसके तहत नये सत्र में 1 अप्रैल से शुरू होंगे।
परिणाम आने के बाद दस दिन तक देना होगा ब्यौरा
राजकीय स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में बोर्ड के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम आने के बाद दस दिन तक देना होगा ब्यौरा। अगले दस दिन या अगर ग्रीष्मावकाश बीच में आता है तो उसके उपरांत दस दिन तक दाखिला संस्था के मुखिया की अनुमति द्वारा बिना शुल्क मिल सकेगा। अगले 15 दिनों में संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने पर मिल सकेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.