सोनीपत : सरकारकी जन विरोधी एवं शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने शहर में जुलूस निकाला अौर अपनी मांगों के समर्थन में डीसी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के सदस्य एवं पदाधिकारी सुबह 11 बजे महलाना चौक पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में इंकलाब जिंदाबाद और अपनी अन्य मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए मिनी सचिवालय परिसर में पहुंचे। यहां ज्ञापन सौंपने से पूर्व सदस्यों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव ईश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस राज में शिक्षा में निजीकरण को काफी बढ़ावा मिला है तथा मौजूदा भाजपा सरकार भी अब उन्हीं नीतियों को आगे बढ़ा रही है। जिसे एसयूसीआई बर्दाश्त नहीं करेगी। राजकीय स्कूलों को निजी संस्थाओं के हवाले नहीं करने दिया जाएगा। पार्टी के सदस्य हरिप्रकाश ने कहा कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर पार्टी प्रदर्शन करेगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.