पंचकूला : पिछले दो साल से अपनी मांगों को लेकर हैफेड गोदाम के पीछे धरना दे रहे प्रदेश भर के कंप्यूटर टीचर बुधवार को महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलेंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा देने के लिए निजी कंपनियों के माध्यम से 3000 कंप्यूटर टीचर्स को नियुक्त किया गया था। टीचरों का आरोप है कि निजी कम्पनियां लगातार उनका शोषण कर रही हैं। इसको लेकर शिक्षक कई बार आंदोलन कर चुके हैं। नई सरकार के बनने के बाद भी शिक्षक कई बार मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री से मिल चुके हैं। मगर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान का कहना है कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद भी निजी कंपनियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
अगले सप्ताह विभाग के आयुक्त की कंपनियों के साथ बैठक होगी, जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए ही कंप्यूटर टीचर शिक्षा मंत्री से मिलेंगे। उन्हें एक वर्ष से वेतन भी नहीं मिला है। उनकी मांग है कि कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.