हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही रेशनेलाइजेशन के विरोध में 15 16 जनवरी को 119 खंडों पर विरोध प्रदर्शन धरना देगा। हिसार में 15 जनवरी को हिसार प्रथम, हिसार द्वितीय, बरवाला, अग्रोहा और 16 जनवरी को हांसी, नारनौंद, उकलाना, आदमपुर में विरोध प्रदर्शन होंगे।
प्रेस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की रेशनेलाइजेशन की निंदा कर संघ विभाग और सरकार से रेशनेलाइजेशन हर वर्ष 30 सितंबर से 31 अक्टूबर के मध्य करने की मांग करता है। क्योंकि इस समय छात्रों की परीक्षा का समय निकट है और इस रेशनेलाइजेशन से उनकी शिक्षा प्रभावित होगी। यह रेशनेलाइजेशन आर.टी.ई. एक्ट के तहत 30 अध्यापकों पर एक शिक्षक के हिसाब से होनी चाहिए और 151 छात्र संख्या से ज्यादा वाले स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद अतिरिक्त होना चाहिए। इसमें आरंभ में 1:30 तथा 120 की छात्र संख्या के बाद अनुपात 1:40 का हो जाता है तथा मुख्य शिक्षक का पद 151 छात्र संख्या के ज्यादा वाले स्कूलों में दिया जा रहा है। स्कूलों की छात्र संख्या में नर्सरी की छात्र तथा प्री0 प्राइमरी छात्र संख्या को भी शामिल किया जाए। हिसार प्रथम द्वितीय खंड दोनों ब्लाक, हिसार प्रथम खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 15 जनवरी को शाम 4 बजे प्रदर्शन करेगा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार मौलिक शिक्षा निदेशक के नाम खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगा। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.