** बेटी नहीं होगी तो बहुएं कहां से लाओगे
जै बेटी मरवाओगे, तो पछताओगे
जींद : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर 15 जनवरी को शिक्षा विभाग की ओर से निबंध लेखन, स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर टीसी गुप्ता बुधवार को प्रदेशभर के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के मुखियाओं को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रथम वर्ग में 6 से 8 तथा द्वितीय वर्ग में 9 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके बाद 17 जनवरी को खंड स्तर पर और 18 जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 19 जनवरी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमश एक हजार, 750 500 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी तरह से जिला स्तर पर अव्वल को तीन हजार, दो हजार एक हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.