भिवानी : सरकारी स्कूलों के छात्र और शिक्षक इस बार मकर संक्रांति का मजा नहीं ले पायेंगे। क्योंकि हर बार की तरह होने वाला स्थानीय अवकाश इस बार नहीं होगा। 12 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने मकर संक्रांति के मौके पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन आदेश निरस्त कर दिये गये। इसके पीछे वजह बताई गई है कि शिक्षा विभाग के आयुक्त इस दिन टीसी गुप्ता स्कूल प्रमुखों को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
शिक्षा विभाग प्रधानमंत्री मोदी के 22 जनवरी के हरियाणा के पानीपत आगमन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कर रहा है। कार्यक्रम में पीएम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम का देशभर में आगाज करेंगे जिसकी शुरुआत हरियाणा से होगी। इसी कड़ी में 15 जनवरी को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
क्या कहते हैं अध्यापक यूनियन नेता
मामले में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान रमेश मल्हान का कहना था कि मकर संक्रांत पर छुट्टी न होने से अध्यापकों एवं बच्चों में रोष है। अधिकांश स्कूलों में एजुसेट सिस्टम काम ही नहीं कर रहा है ऐसे में आयुक्त कैसे संबोधित करेंगे ये भी सवाल है वहीं प्राचार्य रमेश बूरा का कहना था कि पहले संबोधन का कार्यक्रम 15 जनवरी का था, लेकिन उस दिन प्रदेश भर में विभिन्न कायक्रम होने की वजह से कार्यक्रम 14 का किया गया है।
अभिभावकों में भी रोष
इस संबंध में बच्चों से बात की गई तो उनका कहना था कि हर बार छुट्टी होती थी लेकिन बार छुट्टी नहीं हुई है। वहीं अभिभावकों वजीर सिंह, जितेंद्र धारीवाल, इंद्रवेश आदिका कहना है कि त्योंहार के दिन छुट्टी की परंपरा को विभाग द्वारा खत्म किया जाना अच्छी बात नहीं है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.