चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के शिक्षा महकमे में नीतियां लागू करने को लेकर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। शिक्षक री-इंप्लायमेंट पालिसी को सेकेंडरी शिक्षा विभाग लागू कर रहा है, जबकि मौलिक शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। इससे अब जेबीटी, भाषा अध्यापकों और मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को सेवा विस्तार नहीं मिल रहा।
बीते दिसंबर महीने से ये पालिसी प्रभावी होनी थी, लेकिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों ने सत्र के बीच में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को इसका लाभ देने के आदेश इस बार जारी ही नहीं किए। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक बीते 11 दिसंबर को दिसंबर से लेकर मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले स्कूल लेक्चरर, हाई स्कूल हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों को री-इंप्लायमेंट देने के आदेश जारी कर चुके हैं। मौलिक शिक्षा विभाग के मौखिक आदेशों के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों ने इस बार री-इंप्लायमेंट न देने का निर्णय लिया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.