गोहाना : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्यों ने मांगों को लेकर बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और बीईओ को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने शिक्षा मंत्री से प्राथमिक अध्यापकों की रेशनेलाइजेशन जनवरी 2015 से करने की बजाए नए शैक्षणिक सत्र अप्रैल से करने की मांग की है। यह कार्य सत्र के मध्य में किया जाए। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।
संघ के जिलाध्यक्ष संजीव मोर ने बताया कि रेशनेलाइजेशन के लिए छात्र संख्या 31 दिसंबर की गई है। जबकि 30 सितंबर 2014 की ली जाए। स्कूल में कुल छात्रों की संख्या में नर्सरी के बच्चों को भी शामिल किया जाए। प्रदेश भर में लाखों बच्चे है। जो प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने के लिए आते हैं। इन्हें छोड़ा जाए। प्रत्येक कक्षा सेक्शन का अध्यापक दिया जाए। प्रत्येक विद्यालय में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत किया जाए। वर्ष में अप्रैल और अक्टूबर माह में मुख्य शिक्षक की पदोन्नति सूचियां जारी की जाए। मौलिक स्कूल मुखियाओं ईएसएचएम प्लान का बजट तत्काल जारी किया जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.