समालखा : जेबीटी अध्यापकों के किए जा रहे वैज्ञानिकीकरण के विरोध में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पानीपत की बैठक रविवार को उत्सव गार्डन में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजेंद्र सुरकी ने की। जिला प्रधान राजेंद्र सुरकी ने कहा कि यह जेबीटी अध्यापकों का वैज्ञानिकीकरण नहीं किया जा रहा, बल्कि उनको धोखे में रखा जा रहा है। जहां एक ओर 121 से 150 विद्यार्थियों पर पांच जेबीटी अध्यापक होंगे, वहीं दूसरी ओर 151 से 200 विद्यार्थियों पर चार जेबीटी एक मुख्याध्यापक की पालिसी पर विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तव में 121 से 200 विद्यार्थियों पर स्कूल में केवल 5 अध्यापक ही होंगे, जोकि गलत है db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.