नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 21 मई को
घोषित 12वीं के नतीजों के बाद पुनमरूल्याकंन की सुविधा शुरू की गई है। इसके
तहत वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने उत्तर पुस्तिका की
फोटोकॉपी प्राप्त की है। सिर्फ 10 सवालों का ही पुनमरूल्याकंन करा सकते
हैं। एक बार प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दोबारा अवसर नहीं
मिलेगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी के अनुसार जो विद्यार्थी अंकों की जांच कराना चाहते हैं उन्हें 25 से 28 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रति विषय के हिसाब से 300 रुपये चुकाने होंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट व डेबिट कॉर्ड से या ई-चालान से कर सकते हैं। ई-चालान व देश के बाहर से इस सुविधा के लिए आवेदन करने वाले 31 मई तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए अंकों की जांच के लिए आवेदन करना जरूरी है। ऐसे आवेदक 700 रुपये प्रति विषय के आधार पर 3 से 6 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं। ई-चालान और देश के बाहर के विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि 7 जून है। पुनमरूल्याकंन की सुविधा का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते हैं, जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन किया हो। ऐसे आवेदक हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स व एकाउंटेंसी सरीखे प्रमुख विषयों के पुनमरूल्याकंन की मांग कर सकते हैं। केवल दस सवालों का ही पुनमरूल्याकंन होगा और प्रति सवाल 100 रुपये चुकाने होंगे। आवेदन की ऑनलाइन प्रकिया 7 जून से 9 जून तक चलेगी। इसके अंतर्गत अंकों में तभी बदलाव होगा जब पांच या इससे अधिक अंकों का इजाफा हो रहा होगा। पुरानी मार्कशीट जमा कराने पर ही नई मार्कशीट मिलेगी। यदि अंकों में बदलाव होता है तो संबंधित सवाल की फीस आवेदक को लौटा दी जाएगी। dj
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी के अनुसार जो विद्यार्थी अंकों की जांच कराना चाहते हैं उन्हें 25 से 28 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रति विषय के हिसाब से 300 रुपये चुकाने होंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट व डेबिट कॉर्ड से या ई-चालान से कर सकते हैं। ई-चालान व देश के बाहर से इस सुविधा के लिए आवेदन करने वाले 31 मई तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए अंकों की जांच के लिए आवेदन करना जरूरी है। ऐसे आवेदक 700 रुपये प्रति विषय के आधार पर 3 से 6 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं। ई-चालान और देश के बाहर के विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि 7 जून है। पुनमरूल्याकंन की सुविधा का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते हैं, जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन किया हो। ऐसे आवेदक हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स व एकाउंटेंसी सरीखे प्रमुख विषयों के पुनमरूल्याकंन की मांग कर सकते हैं। केवल दस सवालों का ही पुनमरूल्याकंन होगा और प्रति सवाल 100 रुपये चुकाने होंगे। आवेदन की ऑनलाइन प्रकिया 7 जून से 9 जून तक चलेगी। इसके अंतर्गत अंकों में तभी बदलाव होगा जब पांच या इससे अधिक अंकों का इजाफा हो रहा होगा। पुरानी मार्कशीट जमा कराने पर ही नई मार्कशीट मिलेगी। यदि अंकों में बदलाव होता है तो संबंधित सवाल की फीस आवेदक को लौटा दी जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.