** विषयवार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक भी होंगे पुरस्कृत
चंडीगढ़ : हरियाणा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले
स्कूलों के प्रधानाचार्यो व मुख्य अध्यापकों को प्रदेश सरकार सम्मानित
करेगी। 12वीं की परीक्षा के शानदार रिजल्ट से उत्साहित शिक्षा मंत्री प्रो.
रामबिलास शर्मा ने यह एलान किया है।
उन्होंने कहा कि जिन विषयों में
विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं, उन विषयों के अध्यापक भी
पुरस्कृत होंगे। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री
रामबिलास शर्मा ने अच्छे रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षा
विभाग के अधिकारियों और अध्यापकों की पीठ ठोंकी। मंत्री ने बताया कि 12वीं
कक्षा का परिणाम पिछले साल की तुलना में 8.44 प्रतिशत अधिक आया है। नियमित
परीक्षार्थियों का परिणाम 62.40 फीसद रहा तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों का
परिणाम 54.22 फीसद रहा है। परीक्षा में 70.77 फीसद लड़कियां तथा 55.79
प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों से 14.98 फीसद अधिक पास
प्रतिशतता हासिल की है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले साल नियमित
परीक्षार्थियों का परिणाम 53.96 फीसद था, जबकि प्राइवेट परीक्षार्थियों का
परिणाम 37.86 ही रह गया था। इस बार राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता
62.23 रही। राजकीय एडिड विद्यालयों की पास प्रतिशतता 66.17 तथा प्राइवेट
विद्यालयों की पास प्रतिशतता 62 ही रही। परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के
विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.67 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के
विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 58.79 रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.