भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के 09 विद्यालयों का सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2016 का परिणाम सम्बद्धता संबंधी प्रलेखों के वांछित होने के कारण तथा 223 विद्यालयों का परिणाम एनरोलमेंट संबंधी कमियों के कारण रोका गया है। इनकी पूर्ण विवरण सूची बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध है। ये परीक्षा परिणाम 18 मई को घोषित किए गए हैं।
मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बोर्ड की प्रवक्ता ने मंगलवार को यहाँ बताया कि बकाया परीक्षा शुल्क से संबंधित विद्यालयों के भी परिणाम रोके गये हैं, वे शीघ्र बकाया शुल्क का समायोजन करवायें अन्यथा इन विद्यालयों के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र व रि-अपीयर कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एनरोलमेंट नंबर के कारण एनरोलमेंट शाखा द्वारा परिणाम आरएलई. करवाए गए 95 परीक्षार्थियों की सूची तथा सीसीई. व प्रायोगिक अंक तथा जीएलएस. ग्रेडिंग के कारण परिणाम लम्बित केसिज जैसे आर.एल.ए. व आरएलडी. आदि की सूची भी वैबसाईट पर डाल दी गई हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी संबंधित विद्यालय व परीक्षार्थी सूची चेक कर निपटारा कराएं।आरएलए, आरएलडी. केसेज के बारे में 15 दिनों तक समाधान करवाकर परिणाम नैट पर उपलब्ध करवाये जायेंगे। संबंधित को वैबसाइट पर लगातार सम्पर्क करना चाहिए। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.