12वीं परीक्षा परिणाम : 25 स्कूलों का परिणाम दस प्रतिशत से कम
भिवानी : बारहवीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश के 25 स्कूलों का परिणाम
10 प्रतिशत से कम रहा है। इनमें से 13 स्कूलों का परिणाम जीरो रहा है।
बोर्ड ने इन स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेज दी है।
शिक्षामंत्री ने इन स्कूलों के मुखिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
यहां गौर करने लायक बात यह सामने आई है कि आमतौर पर माना जाता है कि निजी
स्कूलों में पढ़ाई अच्छी होती है और उनका परिणाम शानदार रहता है। लेकिन
बोर्ड प्रशासन द्वारा घोषित किए गए दस प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूलों
की सूची में 25 में से 14 स्कूल निजी हैं। एक स्कूल सरकारी सहायता प्राप्त
है और शेष दस स्कूल ही हैं, जो सरकारी हैं।
इन स्कूलों के परिणाम रहे जीरो
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.