सफीदों (जींद) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने
का मामला सामने आया है। यह प्रश्नपत्र व्हाट्सएप द्वारा वायरल हुआ है।
मामले की जानकारी विवि प्रशासन को दे दी गई। हालांकि पेपर लीक होने के
बावजूद परीक्षाएं जारी रही। विवि द्वारा बृहस्पतिवार को बीएससी द्वितीय
वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुरुक्षेत्र विवि से जुड़े
सभी कॉलेजों में आयोजित की जा रही थी। परीक्षा के शुरू होने के एक घंटे के
अंदर ही परीक्षा प्रश्न पत्र बाजार में वायरल हो गया। मामले की सूचना
मीडिया में आने के बाद सूचना सफीदों में चल रहे परीक्षा केंद्र में भी दी
गई। केंद्र सुपरीटेंडेंट द्वारा मामले की सूचना विवि के अधिकारियों को दी
गई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का पेपर लीक होने का यह पहला मामला नहीं है।
गत वर्ष भी दो बार परीक्षा पेपर लीक हुआ था, जिसकी परीक्षा रद कर दी गई
थी। परीक्षा देकर निकले एक छात्र ने कहा विवि द्वारा परीक्षा केन्द्रों में
लापरवाही का खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। सफीदों स्थित राजकीय
महाविद्यालय के सुपरिटेंडेंट जसबीर सैनी ने कहा कि हमारे कालेज से पेपर लीक
नहीं हुआ है। मामले की सूचना कुरुक्षेत्र विवि के अधिकारियों को दे दी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.