पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवचयनित जेबीटी टीचरों को
आश्वासन दिया है कि मुङो मेरा वादा याद है और टीचरों को सरकार नियुक्ति
देने के पक्ष में है। इस मामले में सरकार सकारात्मक है। सोमवार को जेबीटी
टीचरों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम निवास गया, जहां पर लगभग साढ़े तीन घंटे
बाद सीएम से मुलाकात हो पाई। सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल से पहले मुलाकात
में जेबीटी टीचरों ने विस्तार से चर्चा की। भूपेश्वर दयाल ने संबंधित
अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और जेबीटी की नियुक्ति के बारे में पूरी
जानकारी ली।
एफएसएल मधुबन के डायरेक्टर ने भूपेश्वर दयाल को बताया कि
मामले में पूरी साइंटिफिक रिपोर्ट 1 जुलाई 2016 तक पेश कर दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि अदालत से स्टे हटने तक की अवधि के दौरान
नियुक्ति की अन्य औपचारिकताएं जैसे कंबाइंड मेरिट लिस्ट, जिला आवंटन एवं
काऊंसलिंग का कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि स्टे हटते ही नियुक्ति पत्र जारी
किए जा सकें। इसके बाद ओएसडी ने लगभग साढ़े पांच बजे जेबीटी टीचरों को सीएम
से मिलवाया, तो टीचरों ने सीएम को उनका वायदा याद दिलाया और तुरंत
नियुक्ति की मांग की। सीएम ने कहा कि सरकार जरूर साकारात्मक फैसला लेगी।
सीएम ने सभी घायलों का हालचाल भी पूछा। सीएम से मुलाकात के बाद
प्रतिनिधिमंडल देर शाम रैली ग्राऊंड पहुंचा और जेबीटी टीचरों को विस्तृत
जानकारी दी। महापड़ाव पंडाल में विचार विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि यह
महापड़ाव जारी रहेगा। वहीं इससे पूर्व नवचयनित जेबीटी अध्यापकों का
नियुक्ति के लिए महापड़ाव के दूसरे दिन शिक्षकों ने योग कर विरोध प्रदर्शन
किया। प्रदेशध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शिक्षा सदन का
घेराव किया जाएगा। पहले ही दिन लाठीचार्ज में अनेकों चयनित जेबीटी घायल हुए
थे। जिसमें प्रदेशध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का दाएं कान का पर्दा फट गया और
शिवकुमार सोनीपत की आंख में एवं ओमप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.