पंचकूला : नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग को लेकर जेबीटी का महापड़ाव चौथे
दिन में प्रवेश कर गया। शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में मुंडन करवाकर
रोष जाहिर किया। मुंडन कराने वालों में वीरेंद्र, योगेश महेंद्रगढ़,
वीरेंद्र धनखड़, कृष्ण जींद, नरेंद्र, नटवर सिंह सोनीपत, संदीप झज्जर,
राजेश व नवीन यमुनानगर, दुष्यंत व शीतल अंबाला, बिजेंद्र हिसार आदि शामिल
रहे। दो दिन पूर्व पुलिस के लाठीचार्ज एवं वाटर कैनन प्रयोग से जिन
शिक्षकों के गंभीर चोटें आईं थी, उन्हें घर भेज दिया गया। टीचरों का कहना
है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से जायज मांग रख रहे हैं। जब तक नियुक्ति पत्र
जारी नहीं किए जाते, तब तक महापड़ाव जारी रहेगा।
गौरतलब है कि 15 मई से इन
शिक्षकों का महापड़ाव पंचकूला में शिक्षा सदन के पीछे चल रहा है। महापड़ाव
के पहले ही दिन अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया गया। 1इन चयनित जेबीटी की
भर्ती पूर्व सरकार द्वारा की गई थी। 30 मार्च 2012 को तत्कालीन कांग्रेस
सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने 9870 जेबीटी अध्यापकों की 322 दिन में भर्ती
करने का आदेश दिया था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.