कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा तंत्र में सुधार लाने की पहल शुरू कर दी है, जिसके चलते यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार परीक्षा मामलों के डीन की शुक्रवार को नियुक्ति की गई। मनोविज्ञान विभाग के प्रो. सीआर ड्रोलिया को परीक्षा मामलों का डीन बनाया गया है। केयू के नवनियुक्त कुलपति डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने अपनी नियुक्ति के बाद से ही सबसे पहले परीक्षा शाखा को सुधारने की बात कही थी, जिसके चलते उन्होंने परीक्षा मामलों के लिए अलग से डीन पद सृजित किया है। वर्तमान में केयू परीक्षा शाखा कई परीक्षाओं का परिणाम एक साल के बाद घोषित कर पा रही है, जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थी समय पर परिणाम घोषित हो पाने के कारण परीक्षा शाखा के चक्कर काटते हैं। वहीं परीक्षा परिणाम घोषित करवाने का जिम्मा निभा रहे कार्यकारी परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता के पास कुलपति के ओएसडी का कार्यभार भी है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.