हिसार : इसे जॉब सिक्योरिटी की ज्यादा चिंता कहें या कुछ और लेकिन यह तथ्य है कि कड़ी मेहनत लंबी पढ़ाई के बाद हासिल किए गए डॉक्टर और इंजीनियरिंग का करियर छोड़कर हरियाणा के युवा अब प्रशासनिक सेवाओं की तरफ दौड़ रहे हैं। हाल ही में जारी हुए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के परीक्षा परिणामों में प्रदेश से 13 युवक नौ युवतियों सहित कुल 22 युवाओं का चयन हुअा है। चयनित युवाओं में चार डॉक्टर (एक युवक तीन युवतियां) और नौ इंजीनियर (छह युवक तीन युवतियां) हैं। जिन युवाओं ने डॉक्टरी छोड़कर यूपीएससी पास किया है, उनमें हिसार से एमबीबीएस डाॅ. अंशु यादव, डॉ. अंकुल लाठर, बीडीएस डॉ. पूनम बूरा के अलावा रोहतक से वेटरनरी सर्जन डॉ. राहुल नरवाल शामिल हैं। इसी प्रकार बीटेक करने और इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर यूपीएससी पास करने वालों में हिसार के राहुल सिंधू, सिरसा की यशिका, भिवानी के गागड़वास गांव के अनुपम श्योराण, झज्जर के मृत्युंजय बंसल, महेंद्रगढ़ के देवास के मुकेश यादव, करनाल की गुरलीन कौर, रोहतक के प्रशांत अरोड़ा सोनीपत के यशवीर खत्री शामिल हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.