गुड़गांव : प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 5 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। इस बाबत उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन दाखिले में कोई दिक्कत हो, इसके लिए विभाग ने गुरुवार से गुड़गांव मंडल के प्रिंसिपल, शिक्षक और कुछ चुनिंदा छात्रों की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। अब इसके बाद अन्य मंडल के कॉलेजों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस बार कॉलेजों में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित यूनिवर्सिटी के आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ शैक्षणिक रिकॉर्ड, आरक्षण का प्रमाण-पत्र या किसी अन्य तरह के दावे के लिए दस्तावेज की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करवानी होगी। इसके बाद ही मेरिट तैयार की जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरुण जोशी का कहना है कि दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। पिछली बार की गलतियों को ध्यान में रखते हुए इस बार सुधार किया गया है। छात्रों को परेशान होना पड़े इसके लिए एडमिशन से लेकर फीस जमा कराने तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.