पंचकूला : नव चयनित जेबीटी शिक्षक नियुक्ति से कम पर मानने के लिए तैयार
नहीं हैं। सीएम के आश्वासन के बाद भी नियुक्ति पत्र न मिलने से खफा जेबीटी
शिक्षकों ने महापड़ाव शुरू किया है। मंगलवार को तीसरे दिन शिक्षा सदन का
घेराव कर प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सौंपा गया।
शिक्षकों ने एक घंटे तक शिक्षा सदन के गेट पर डेरा डाले रखा।
इसके बाद एलीमेंट्री एजुकेशन के अतिरिक्त निदेशक हरचरण सिंह छौक्कर आए और
टीचरों से वार्ता की। इससे पूर्व संघ के प्रदेश प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने
बताया कि शिक्षा विभाग की लेट लतीफी के कारण नव चयनित जेबीटी की नियुक्ति
का कार्य आगे नहीं बढ़ सका, जबकि 31 मार्च 2016 को इनकी नियुक्ति से रोक हट
गई थी। सोमवार को सरकार के साथ मीटिंग में ज्ञात हुआ कि सरकार से कहीं न
कहीं चूक हुई है, अन्यथा 31 मार्च को कोर्ट से नियुक्ति पर रोक हटने के
पश्चात नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जानी चाहिए थी। हाइकोर्ट में एकल
बेंच से नियुक्ति से रोक हटने एवं दोबारा डबल बेंच में रोक लगने के मध्य
लगभग 40 दिन का समय बीत गया, लेकिन इस मामले पर शिक्षा विभाग टस से मस भी
नहीं हुआ। 21 अप्रैल को कोर्ट का आदेश आने के पश्चात भी इन जेबीटी की
नियुक्ति की फाइल टेबलों पर धूल फांकती रही। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.