** 134ए : अभिभावकों का स्कूलों तो स्कूलों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
** सीएम बोले-मेधावी को ही मिलेगा दािखला, रामबिलास बोले-मेरिट नीचे कर लेंगे
** अभिभावकों ने की टेस्ट की शर्त हटाने की मांग
** 9-10 को सीएम सिटी में धरना , 14-15 को मंत्रियों का घेराव
** निजी स्कूल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
पानीपत : नियम-134एकी शर्तों में फिर बदलाव करने की संभावना है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं। दाखिले होने की वजह से प्रदेश भर में अभिभावकों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के बाद सरकार अब बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है।
असल में कुल 41 हजार में से मात्र 14 हजार परीक्षार्थी ही मेधावी की श्रेणी में आए। यानी जिन्हें 55 फीसदी से ज्यादा अंक मिले। सरकार ने शर्त लगाई थी कि मेधावी की श्रेणी में आने वाले बच्चों को ही दाखिला मिलेगा। यह टेस्ट उन बच्चों को देना था, जो निजी स्कूल से दूसरे स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं। सरकारी स्कूल से निजी स्कूल में दाखिला लेने के इच्छुक आवेदनार्थियों के लिए पिछले चार क्लास टेस्ट में 50 फीसदी अंक होने की शर्त रखी थी।
अभी तक किसी भी श्रेणी के बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाया है। चूंकि शुक्रवार से ज्यादातर निजी स्कूल हड़ताल पर चले गए। कई जगह स्कूल संचालकों और शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
वहीं, कई जिलों मं अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। उनका गुस्सा निजी स्कूलों के प्रति तो है ही, सरकार के प्रति भी नाराजगी है। ज्यादातर अभिभावकों ने टेस्ट के रिजल्ट में हेराफेरी होने का आरोप लगाते हुए बिना शर्त दाखिले देने की मांग की।
सीएम बोले-मेधावी को ही मिलेगा दािखला, रामबिलास बोले-मेरिट नीचे कर लेंगे
चंडीगढ़ में पत्रकारों से सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मेधावी छात्राओं को ही 134-ए के तहत दाखिला मिलेगा। सरकार उन स्कूलों को राशि का वितरण करेगी। प्राइेवट स्कूलों को कितना भुगतान करना है, सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.