चंडीगढ़ : प्रदेश के करीब पौने 13 हजार नव चयनित जेबीटी को मुख्यमंत्री
मनोहर लाल से मुलाकात के बाद नौकरी मिलने की आस बंधी है। जेबीटी शिक्षक
नियुक्ति पत्र हासिल करने के लिए 61 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को निर्देश
दिए कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच से स्टे हटते ही बिना चूक
किए जेबीटी शिक्षकों को 24 घंटे के भीतर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं।
मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी एवं हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन जवाहर
यादव की मध्यस्थता से नव चयनित जेबीटी शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पहले
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और फिर मुख्यमंत्री से मिला। यादव पहले भी
शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मसलों का समाधान करा चुके हैं। पात्र अध्यापक
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने सीएम को बताया कि उनका मामला
हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी सुनवाई 20 जुलाई को होगी। उन्होंने
मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हाईकोर्ट में जेबीटी शिक्षकों के समर्थन में
मजबूत पैरवी की जाए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.