चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार युवाओं को कौशल प्रदान
कर उन्हें रोजगार योग्य बनाने और कुशल मानवशक्ति तैयार करने की दिशा में
काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में अंतर राज्यीय परिषद की 11वीं
बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों
में पाठ्यRमों को अपग्रेड करना सरकार के मुख्य एजेंडों में से है। हम 20
किलोमीटर के दायरे में विशेषकर लड़कियों के लिए महाविद्यालय स्थापित
करेंगे। शहरी महिलाओं का कुल दाखिला अनुपात पंचकूला में सर्वाधिक 52.8
प्रतिशत और नूंह में मात्र चार प्रतिशत है। हमने शैक्षणिक रूप से पिछड़े
जिलों और 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज खोलने का निर्णय
लिया है। राज्य के किसी भी राजकीय कॉलेज में दाखिला लेने वाली जिला नूंह
एवं मोरनी खंड की लड़कियों को उनकी डिग्री पूरी होने तक 6,000 रुपये
प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.