.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 11 July 2016

तबादला नीति में बदलाव से रोष, आंदोलन की चेतावनी

** हसला का प्रतिनिधिमंडल 11 जुलाई को सीएम, शिक्षामंत्री व विभाग के निदेशक से मिलेगा
रोहतक : हसला (हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन) ने प्रदेश सरकार की टीचर्स के लिए तबादला नीति में बदलाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि 11 जुलाई तक पोर्टल पर दर्शाई जा रही संबंधित विसंगतियां दूर नहीं हुई तो संगठन राज्यस्तरीय आंदोलन शुरू करेगा।
दलाल ने कहा कि शिक्षा विभाग की शिक्षक स्थानांतरण नीति में आ रहे बदलावों से शिक्षकों में रोष पनप रहा है। जहां विभाग ने हर जिले में सैकड़ों स्टेशन कैप्ट वैकेंट दर्शाये हैं, वहीं 8 जुलाई को दर्शाए गए स्टेशन 9 जुलाई को बदल दिए गए। प्रदेशभर से अधिकांश शिक्षक 8 जुलाई को अपने ऑप्सन सबमिट कर चुके तथा अब स्टेशन बदलाव के चलते उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि हसला का प्रतिनिधिमंडल 11 जुलाई को सीएम, शिक्षामंत्री व विभाग के निदेशक से मिलेगा।
दलाल ने कहा कि संगठन तबादला नीति का विरोधी नहीं है, सरकार नीति में म्युचुअल ट्रांसफर का ऑप्शन रखती तो 90 फीसदी शिक्षक इसे अपनाते, जिससे उन्हें मन वांछित स्टेशन मिलते वहीं 5 वर्ष से अधिक ठहराव वाले शिक्षकों को स्थानांतरित करने का मकसद भी पूरा होता।                                                                   dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.