भिवानी : पंचकूला के शिक्षा सदन से 3 महीने की प्लैजमनी का नया पत्र जारी न होने से प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की फाइलों पर ब्रेक लगी हुई है। नौंवी से 12वीं कक्षाओं के लिए 23 जुलाई दाखिले की अंतिम तिथि है। अगर 23 जुलाई तक इन स्कूलों को मान्यता नहीं मिली तो बच्चे स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे।
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू और प्रांतीय संरक्षक तेलूराम रामायणवाला ने बताया कि पांचवीं से 12वीं तक 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक कम से कम प्लैजमनी निर्धारित थी, जोकि वर्ष 2007 से चलती आ रही थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने स्कूल के कुल कर्मचारियों के छह महीने के मूल वेतन के बराबर प्लैजमनी जमा करवाने के आदेश दे दिए थे, जोकि 10 लाख से 50 लाख रुपए तक बनती है। इस मुद्दे को लेकर 17 जून को प्राइवेट स्कूल संघ के एक शिष्टमंडल ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के साथ बैठक की थी। इसमें तय हुआ था कि छह महीने की बजाए 3 महीने की प्लैजमनी जमा करा दी जाए, लेकिन एक महीना बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पा रही है। संघ ने मांग की है कि जल्द ही नया पत्र जारी किया जाए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.