चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा विभाग में काम करने वाले मिनिस्ट्रीयल
स्टाफ (लिपिकीय कर्मचारियों) के प्रमोशन अगले एक पखवाड़े में संभव हैं।
मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बातचीत में
सेकेंडरी शिक्षा निदेशक पीसी मीणा ने पदोन्नति सूची एक पखवाड़े में जारी कर
दिए जाने का भरोसा दिलाया है। कर्मचारियों के सेवा नियमों में संशोधन समेत
नीतिगत मसलों पर फैसले के लिए शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके
दास के साथ अगली बैठक होगी। प्रमोशन सूची जारी होने के बाद एक पखवाड़े में
यह बैठक संभव है।
पंजाब के समान वेतनमान दिए जाने समेत अन्य मांगों को
लेकर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने 9 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में होने
वाले आंदोलन में शामिल होने का एलान किया है। हेमसा के राज्य प्रधान संदीप
सांगवान के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सेंकेडरी शिक्षा
निदेशक को कर्मचारियों की समस्याओं से वाकिफ कराया। महासचिव कमलजीत बखतुआ
के अनुसार चर्चा के बाद निदेशक ने पदोन्नति सूचियां जारी करने और एसीपी
मामलों की शक्तियां जिला स्तर पर देने का भरोसा दिलाया। उच्च योग्यता
प्राप्त मिनिस्ट्रीयल स्टाफ को मास्टर व प्राध्यापक के पदों पर समायोजित
करने के बारे में भी सहमति बनी। सहायक के पदों पर सीधी भर्ती न करने,
पदोन्नति में सेवाकाल की शर्त को हटाने व टाइप टेस्ट में छूट के लिए सेवा
नियमों में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को जल्दी भेजने की बात
निदेशक ने कही है। उप महासचिव हितेंद्र सिहाग के अनुसार सेवा नियमों में
संशोधन, वर्कलोड के आधार पर नए पदों की स्वीकृति तथा अन्य नीतिगत मसलों पर
हेमसा प्रतिनिधिमंडल की अतिरिक्त मुख्य सचिव से दूसरे दौर की बातचीत होगी।
संगठन सचिव सतीश सेठी ने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग के निजीकरण की ओर तेजी
से बढ़ रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.